सड़क सुरक्षा सर्वोपरि

Since about a decade ago, the honorable service of this runner Shilpi has helped almost thousands of people. Hundreds of people have lost their lives in road accidents. Pramod Ojha as nature's messenger Bradut, special on the public stage

About Mission

सड़क हादसे में बाबा को खोने का गम आज भी उनके जेहन में रहता है। इलाज के अभाव में किसी परिवार को अपने परिजन को खोना न पड़े, यही मदद करने पहुंच जाते हैं। वे मानते हैं कि इससे बड़ी और सच्‍ची श्रद्धांजलि उनके बाबा को और कुछ नहीं हो सकती।

News

News Paper

घायलों की मदद

अतीत के लगभग एक दशक पूर्व से इस धावक शिल्पी के माननीय सेवा ने अब तक लगभग हजारों लोगों को? सड़क हादसे में सैकड़ों लोगों को जीवन दिया है। लोक पटल पर देवदूत प्रकृति दूत ब्रदूत के रूप में प्रमोद ओझा विशेषण मनकर हर किसी के आंखों के तारे बने हुए हैं।

सागर सेवा ट्रस्ट से जुड़ने के लिए

सड़क हादसे में घरेलू के लिए हमेशा तत्पर या सागर सेवा ट्रस्ट ट्रस्ट से जुड़ने के लिए हमारे मोबाइल नंबर - 8787 21800 और 91 25 10 18 00 पर संपर्क करें घायलों की हर संभव मदद की जाएगी ट्रस्ट का उद्देश्य है। सड़क हादसों में घायल हुए व्यक्तियों की हर संभव मदद करना।

मुहिम, सड़क हादसे में घायलों की मदद

घायलों की जान बचाने के लिए प्रमोद को कई प्रशासन और कई संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं।

कप्तानगंज में हाइवे देवदूत प्रमोद ओझा ने बांटे हेलमेट ,किए जागरूक ...

जरूरतमंदों को बटा गया हेलमेट

हाइवे देवदूत प्रमोद ने जरूरतमंदों में किया हेल्मेट का वितरण ..

गश खाकर डिवाइडर से टकराए मोटरसाइकिल सवार को प्रमोद ओझा ने पहुंचा अस्पताल

बाबा को सच्ची श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र के रजौली ओझा गांव निवासी 35 वर्षीय प्रमोद ओझा की दैनिकी बस्ती जिले के कोने-कोने में गूंज रही है। गत दशकों से उनका एकमात्र मिशन राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की टक्कर से घायल तड़पते दुर्घटनाग्रस्त लोगों को समय से अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाना रहा है। लोग बताते हैं कि आज तक लगभग 500 से अधिक घायलों को समय से अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाने के साथ ईश्वरीय पुण्य अर्जित कर चुके हैं